हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचली के एक युवा की अनूठी लव स्टोरी और शादी इन दिनों चर्चा में है। यह कहानी हिमाचल के सिरमौर निवासी युवा मनु की है जिसने मैक्सिको की युवती से शादी रचाई है।
इनकी शादी कुछ दिन पहले हुई है और इन्होंने अब नाहन एसडीएम के पास शादी का पंजीकरण करवा दिया है। बताया जा रहा है कि रेणुका जी के ददाहू निवासी मनु चावला और मैक्सिको की रहने वाली नोरमा की लव स्टोरी सिंगापुर में शुरू हुई थी।
चार साल पहले नोरमा का मैक्सिको से एक वक्ता के रूप में सिंगापुर आना हुआ। इसके बाद एक दूसरे से जान पहचान हो गई। करीब चार महीने बाद ही मनु ने नोरमा को प्रपोज कर दिया।
इसके बाद मनु और नोरमा शादी करने के लिए तैयार हो गए लेकिन इसके लिए दोनों परिवारों की सहमति जरूरी थी। दोनों ने एक दूसरे के परिवारों से मुलाकात की और दोनों पक्षों की तरफ से सहमति मिल गई।
मनु और नोरमा 15 मई को हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक हरियाणा के पंचकुला के समीप एक निजी रिजोर्ट में परिणय सूत्र में बंध गए।
Source-punjabKesri