हिमाचल में कल भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ना न भूलें

हिमाचल रेडर टीम, शिमला।

हिमाचल में भले ही मानसून देरी से दस्तक देने जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद यहां रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रोहतांग और शिकुंला दर्रा में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई है। शिमला, मनाली, कल्पा, ऊना, नाहन, केलांग, सोलन, हमीरपुर, डलहौजी और हमीरपुर में बारिश हुई है। इससे प्रदेश में तापमान में भी कमी आई है।

रविवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी हुई है। 22 जून तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में अब 20 जून की जगह अब 25 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिसा में अभी मानसून के आगे बढ़ने की स्थितियां अनुकूल बनी हैं। 

मानसून इसी तरह से सक्रिय रहा तो हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक पहुंचेगा। 25 जून से पहले प्रदेश में प्री मानसून सक्रिय रहेगा। शनिवार को राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *