झुलसाने वाली गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन बारिश के आसार

हिमाचल रेडर टीम, शिमला।

हिमाचल के लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को बारिश के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश में तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में 14 जून तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मैदानी जिलों में 13 और 14 जून को मौसम साफ रहेगा।


शुक्रवार को दिन भर शिमला में गर्मी ने पसीने छुड़ाए लेकिन शाम के समय बारिश की फुहारों ने राहत दे दी। शिमला में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 11 से 14 जून तक शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बारिश के आसार जताए हैं।

मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 11 और 12 जून को बारिश की संभावना है। 13 और 14 जून को इन क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *