शिमला रैली में पीएम मोदी की 5 बड़ी बातें, जो करने लगी हैं ट्रेंड

हिमाचल रेडर टीम, शिमला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शिमला से देशभर को संबोधित किया। उनकी रैली में भारी भीड़ जुटी थी। रिज और मालरोड लोगों से भरे पड़े थे। प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग जुटे थे। इस रैली में पीएम ने पांच बातें ऐसी कहीं जो ट्रेंड करने लगीं। आम जनता ने इसे काफी पसंद किया है। 

1. पहले सरकार माइबाप थी, अब सेवक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले भ्रष्टाचार सरकार का हिस्सा होता था। देश के लोग वर्ष 2014 से पहले का वक्त न भूलें। पहले की तरह अब माई बाप नहीं है सरकार, अब सेवक है।

मोदी ने कहा कि आज देश की सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं। भारत दुनिया से आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करता है। आज भारत किसी भी देश के साथ मजबूरी में दोस्ती के लिए नहीं, बल्कि उन्हें मदद देने के लिए हाथ आगे बढ़ाता है।

हिमाचल के 9.70 लाख किसानों समेत देश भर के किसानों के खाते में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बटन दबाते ही 2,000-2,000 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की। इसके बाद किसान अपने मोबाइल पर इसे चेक करने लगे।

4. अब मातृभाषा में होगी डॉक्टरी की पढ़ाई

मोदी ने कहा कि देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है। मातृभाषा में मेडिकल और तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई शुरू करवाने का प्रयास करेंगे। गरीबों के बच्चे भी डॉक्टर बन सकेंगे। 


5. कुल्लू में बनीं पूलें बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक पहुंच गईं
मोदी ने कहा कि हिमाचल के स्थानीय उत्पादों की चमक तो अब काशी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक पहुंच गई है। कुल्लू में बनी पूलें सर्दी के मौसम में काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों और सुरक्षा कर्मियों की मददगार बन रही हैं। बनारस का सांसद होने के नाते वह इस उपहार के लिए हिमाचल के लोगों का विशेष आभार जताते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *