हिमाचल रेडर टीम, शिमला।
अपनी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए मंगलवार को शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस लौटते वक्त मालरोड पर अचानक अपना काफिला रुकवा दिया।
पीएम मोदी ने न सिर्फ गाड़ी रुकवाई बल्कि वह बाहर उतरकर भीड़ की ओर बढ़ गए। दरअसल मालरोड पर भीड़ के बीच एक युवती पीएम मोदी की मां का स्कैच लिए खड़ी थी। यह स्कैच देख पीएम मोदी भी भावुक हो गए।
यह युवती दरअसल एक चित्रकार है। मोदी ने स्कैच पकड़ते हुए नाम पूछा तो युवती ने प्रणाम करने के बाद अपना नाम अनु बताया। पीएम मोदी ने कुछ और सवाल किए। पूछा ये किसने बनाया है। अनु ने कहा कि यह उन्होंने खुद बनाया है। पूछा कितने दिन में बनाया। अनु ने कहा कि एक दिन में इसे तैयार किया है।
मोदी खुश हुए। अनु के सिर पर हाथ रखकर शाबाशी दी। पूछा कहां रहती हो। अनु ने कहा कि यहीं शिमला में रहती हूं। इसके बाद पीएम ने इन्हें शाबाशी दी और गाड़ी में सवार होकर वापस लौट गए। बाद में पीएमओ ने इसे फेसबुक पर भी शेयर किया।
आखिर कौन है अनु
शिमला के टूटीकंडी में में रह रही अनु यादव मूलरूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली है। अनु चित्रकार है और चंद मिनटों में ही स्कैच तैयार कर लेती है। अनु ने पीएम को बताया कि उन्होंने पीएम का भी स्कैच बनाया है। इसे डीसी के माध्यम से भेजा है।