विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल के भाजपा नेता को जेल, कोर्ट ने सुनाई डेढ़ साल की सजा

हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे भाजपा नेता को बड़ा झटका लगा है।

भाजपा नेता तरसेम भारती को आठ वर्ष पुराने मामले में कंडाघाट कोर्ट ने दोषी पाया है। कोर्ट ने भारती को 18 महीने की सजा सुनाई है।

यह फैसला कंडाघाट न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी डॉ. पुष्पलता की अदालत ने मंगलवार को सुनाया। तरसेम भारती भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं और सोलन शहर से टिकट की दौड़ में हैं।

आठ वर्ष पहले 15 अक्टूबर 2014 को कुछ ग्रामीण दाह संस्कार में शामिल होने के लिए वाकनघाट के समीप हालडु नाला में जा रहे थे।

जब ग्रामीण यहां मौजूद तरसेम भारती के स्टोन क्रेशर के नीचे से जा रहे थे तो ऊपर से कुछ पत्थर नीचे आने शुरू हुए।

ग्रामीणों ने पोकलेन मशीन के ऑपरेटर हेमराज को काम बंद करने के लिए कहा। लेकिन उसने काम बंद नहीं किया। इस कारण बड़े-बड़े पत्थर नीचे की ओर गिर गए और ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल हो गया।

भगदड़ में दो लोगों की जान चली गई व दो घायल हो गए। इस पर पुलिस ने चालक हेमराज व तरसेम भारती पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

अब आठ वर्ष की कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद मंगलवार को तरसेम भारती और हेमराज को सजा सुनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *