हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में कई और सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पुलिस जांच के अनुसार आरोपी शिमला की छात्रा के मोबाइल फोन से अब 15 वीडियो और मिले हैं। ये भी विवि की छात्राओं के ही बताए जा रहे है।
हालांकि, इनमें किसी का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन सभी वीडियो कमर के निचले हिस्से के बताए जा रहे हैं। छात्रा से जब्त किए गए फोन से ये वीडियो डिलीट किए गए थे। लेकिन तकनीकी जांच में ये रिकवर हो गए हैं।
अब पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर ये वीडियो किसके हैं। इसे किन लोगों को भेजा गया है। मंगलवार को आरोपियों से साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की गई है। पुलिस ने दो और युवकों को भी हिरासत में लिया है। ये जम्मू के बताए जा रहे है।
पूछताछ में युवती ने बताया कि दोनों में से एक युवक के ब्लैकमेल करने पर उसने ये वीडियो बनाए है। वीडियो इनको भेजे गए। बाद में युवकों ने इनका क्या किया, इस पर गंभीरता से जांच चल रही है। इन्हें बेचे जाने का भी अंदेशा है लेकिन यह सब जांच के बाद स्पष्ट होगा।
उधर, इस मामले में पुलिस अब दोनों आरोपी युवकों को शिमला लाने की भी तैयारी कर रही है। एक दो दिन में ये शिमला पहुंच सकते है। यहां इनके बैंक खातों की भी जांच होनी है। माना जा रहा है कि अब यह मामला बेहद संगीन हो गया है। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इससे पुलिस भी दंग है।
पहले पुलिस ने एक ही वीडियो मिलने का दावा किया था लेकिन अब 15 और मिले है। इससे पुलिस के दावे भी हवा हो गए है। पुलिस टीम ने मंगलवार को अपराध स्थल का भी दौरा किया है।