
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। चुनावी साल में जयराम सरकार अब शिक्षकों के लिए बड़ी सौगातें दे सकती हैं। पांच सितंबर को मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक होने जा रही है जिसमें कई प्रस्तावों पर फैसला लिया जाना है।
इसमें सबसे अहम फैसला शिक्षकों से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार सरकारी स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षकों को मेडिकल और कैजुअल लीव देने के प्रस्ताव पर बैठक में मुहर लगने वाली है। एजेंडे में इस प्रस्ताव को शामिल किया जा रहा है।
शिक्षक काफी समय से इसकी मांग कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 2555 शिक्षकों को फायदा होने वाला है। प्रदेश में पर्यटन स्थलों की सड़कों की मरम्मत भी पांच के बजाय तीन साल में करने के प्रस्ताव पर भी सरकार फैसला लेगी।
बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करने, डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के पद भरने, स्कूलों में रिक्त पदों को भरने, स्कूल अपग्रेड जैसे फैसले भी होने हैं।