हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के धर्मशाला के साथ लगते खनियारा में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही कर दी। इंद्रूनाग मंदिर के साथ लगते नाले में बाढ़ आने से पूरे इलाके में खूब तबाही हुई।
कार और टेंपो समेत आधा दर्जन गाड़ियां बाढ़ से मलबे में दब गए। लोगों ने भी नाले से दूर जाकर अपनी जान बचाई। नाले में बाढ़ आता देख यहां एक प्राइमरी स्कूल को भी खाली करवाया गया।
नाले से सटे मकानों में मलबा और पानी घुस गया। कई दुकानें ढह गईं। यही नहीं, बाढ़ से दो पुल बह गए और एक मंदिर को भी नुकसान पहुंच।
जिन मकानों में मलबा घुसा है वे मकान खाली थे। स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हुई जिससे चंद मिनट में नाले में बाढ़ आ गई।