मानसून सत्रः पहले दिन किसानों-बागवानों पर गरमाएगा सदन, सरकार भी तैयार

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र छोटा है लेकिन इस बार कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी हैँ। माना जा रहा है कि पहले दिन बुधवार को बेरोजगारी, खनन माफिया और बागवानों के ज्वलंत मुद्दों पर सदन गरमा सकता है। 

कांग्रेस विधायक दल ने मंगलवार को ही जयराम सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बना ली है। बागवानों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की गई है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले को भी सदन में उठाया जा सकता हैँ।

हालांकि, सरकार भी तैयार दिख रही है। सीएम कह चुके हैं कि यदि विपक्ष सवाल करेगा तो सरकार उसका पूरा जवाब देगी। विपक्ष को यह जवाब सुनने के लिए तैयार रहना होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाजपा विधायक दल की बैठक भी हुई है। इसमें विपक्ष के खिलाफ हमलावर रुख अपनाने की रणनीति बनी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *