हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारत की रेणुका ठाकुर को शानदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है। रेणुका ताजा आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए टॉप 20 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गई है। उन्हें 18वां रैंक मिला है।
टॉप 20 में शामिल होने वाली रेणुका हिमाचल की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है। अपने छोटे से करिअर में इतनी जल्दी दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शामिल होने पर हर कोई रेणुका की तारीफ कर रहा है। भारत की ओर से अब वह बॉलिंग की अगुवाई करती है।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में रेणुका ठाकुर ने कुल 11 विकेट लिए थे। दो मैचों में तो उन्होंने चार चार विकेट लिए। फाइनल मैच में भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ रेणुका ने दो विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने यहां रजत पदक जीता था।
क्रिकेट के दिग्गजों की मानें तो रेणुका की ताकत उनकी स्विंग गेंदबाजी है। वह विदेशों में होने वाले मैचों में टीम के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती हैँ
रेणुका ने अपनी बाजू पर पिता की याद में एक टैटू भी गुदवाया है, जिससे हर कोई भावुक हो रहा है।