छोटी दिवाली पर भारत ने पाकिस्तान को हराया, विराट की आंधी में टूटे रिकॉर्ड, हिमाचल में जश्न

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। छोटी दिवाली के दिन भारत ने चिरप्रतिद्वदी पाकिस्तान को चितर कर दिया है। टी टवेेंटी विश्वकप के शुरुआती मुकाबले में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर पिछले विश्वकप का भी बदला ले लिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 159 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 40 रन से पहले ही टीम के चार धाकड़ बल्लेबाज आउट हो चुके थे। लेकिन इसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली का ऐसा तूफान आया कि पाकिस्तान की टीम धराशायी हो गई।

आखिरी तीन ओवरों में रिकार्ड 48 रन जीत के लिए च‌ाहिए थे। विराट ने पांडया के साथ न सिर्फ ये रन बनाए बल्कि पाकिस्तान के सबसे तेज तर्रार गेंदबाज शाहिन अफरीदी और हारिश रॉफ पर छक्कों की बरसात कर दी।

मैच जीतने के बाद कोहली भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू थे। टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया। कोहली ने इस पारी को सबसे श्रेष्ठ पारी करार दिया। उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली ने टी ट्वेेटी में अब तक जो भी 18 पारियां नाबाद खेली हैं, उन सबमें टीम इंडिया को जीत मिली है।

भारत के मैच ‌जीतने पर हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों ने भी जश्न मनाया है। उम्मीद है आपने भी टीम इंडिया के जश्न के बाद छोटी दिवाली पर ही पटाखे फोड़े होंगे। सबको दिवाली की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *