
हिमाचल रेडर टीम, सोलन। घर में चोरी के इरादे से घुसा एक चोर चौथी मंजिल से गिर गया। गिरने से नाक टूट गया और टांग भी फ्रैक्चर हो गई।
यह मामला हिमाचल के जिला सोलन का है । पुलिस के अनुसार बुधवार रात एक युवक सोलन बाजार में बने चार मंजिला भवन में चोरी करने के इरादे से घुस गया।
अभी भवन में घुसा ही था कि अचानक ग्रिल से उसका पांव फिसल गया और यह नीचे जा गिरा। इससे चोर की टांग टूट गई और नाक भी फ्रैक्चर टूट गई।
घर में मौजूद लोगों ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी तो सभी आंगन की ओर दौड़े। बाहर देखा तो एक युवक लहूलुहान पड़ा था।
इसका इरादा भांपने के बाद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। इसे 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है।
लोगों का कहना है कि इसी रात एक अन्य चोर को साथ लगती गली से पकड़ा गया था। यह युवक भी चोरी करने के इरादे से चढ़ा था। लेकिन इससे पहले कि चोरी कर पाता यह नीचे गिर गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।