हिमाचल रेडर टीम, नई दिल्ली- कार चोरी करने वाले चोर तो आपने बहुत सुनें और देखें होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चोर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने एक दो नहीं बल्कि पूरी 250 कारें चोरी कर दी थी।
ये कारें कोई आम गाड़ियां नहीं बल्कि लग्जरी कारें थी। चोरी करने के बाद इन्हें एक दो लाख में बेच दिया जाता था। ब्रेजा, क्रेटा जैसी गाड़ियां दो लाख में बेची गई। दरअसल यह मामला दिल्ली का है।
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे शख्स को पकड़ा जो देश के सबसे बड़े चोरों में शामिल हो गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी दिलशाद (35) और मुजफ्फरनगर, यूपी निवासी मो. रफी उर्फ भूरा उर्फ डॉक्टर के रूप में हुई है।
पुलिस ने निशानदेही पर पांच लग्जरी गाड़ी बरामद की है। दिलशाद टोटल लॉस गाड़ियों के पेपर के आधार पर कारें चोरी करता था। बाद में उनको एक लाख से दो लाख के बीच मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यूपी, पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर के रिसीवर को बेच देता था।
इस पर यूपी में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह वर्ष 2016 से अब तक 250 से अधिक कारें चोरी कर बेच चुका है।मध्य जिला पुलिस अधिकारी ने बताया पिछले काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में लगातार लग्जरी कारें चोरी हो रही थीं।
लोकल पुलिस के अलावा मध्य जिला एएटीएस इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप गोदारा व अन्यों की टीम इसकी पड़ताल में जुटी थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने नामी वाहन चोर दिलशाद की जानकारी जुटाई। वह दिल्ली में गाड़ी चोरी करने के अलावा यूपी पुलिस से छिपकर यहां रह रहा था।
इसे उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया। वारदात के समय वह क्रेटा कार में सवार था। छानबीन के दौरान गाड़ी कल्याणपुरी इलाके से चोरी मिली। आरोपी कार पर नंबर प्लेट लगाकर उसे दिल्ली से बाहर ले जाने की तैयारी में था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर से कार चोरी करने के बाद वह ज्यादातर मुजफ्फरनगर के रिसीवर मो. रफी को बेचता है। एक टीम को फौरन मुजफ्फरनगर नगर भेजकर उसे दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर चार और लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं।
रफी ने दो शादियां की हुई हैं। उसको दोनों पत्नी से सात बच्चे हैं। वह मुजफ्फरनगर में अपनी वर्कशॉप चलाता है। इसके अलावा उसका मुख्य धंधा चोरी के वाहन खरीदना है।