हिमाचल के ऊना से बड़ी खबर आ रही है। यहां घूमने आए पंजाब के 7 युवकों की झील में डूबने से मौत हो गई है ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोबिंद सागर झील में डूबने से पंजाब के सात युवकों की मौत हो गई। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।
युवक मोहाली पंजाब के रहने वाले थे। लठियाणी के पास गोबिंद सागर झील में नहाने उतरे और अचानक डूब गए।
हादसा करीब 3:30 बजे हुआ है। चार युवक किसी तरह पानी से बाहर निकले और मदद के लिए चिल्लाने लगे।
स्थानीय लोग भी मदद के पहुंचे लेकिन डूबे युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और शवों की तलाश शुरू की। लेकिन इनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को ऊना जिले के अंदरोली में गोबिंदसागर झील में सात लोगों के डूबने की घटना पर दुख व्यक्त किया है।