शिमला पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। राजधानी में इस सनसनीखेज मामले से हड़कंप मच गया है। शिमला पुलिस की साख को भी दाग लगा है।
विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को थाना सदर शिमला में सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
आरोपी सब इंस्पेक्टर ने एक महिला से उसके भाई को किसी आपराधिक केस में बचाने के लिए पैसे मांगे थे। सूचना मिलने पर विजिलेंस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पता चला है कि आरोपी जिला मंडी के सुंदरनगर का रहने वाला है। इसे 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश किया जाएगा।
विजिलेंस का कहना है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर ने एक महिला से उसके भाई को आपराधिक मामले में बचाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
महिला ने इसकी सूचना विजिलेंस ब्यूरो को दी। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और आरोपी सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया।