विकासकार्यों का जिक्र तो जरूर होगा, भले ही विपक्षी नेताओं को दर्द होता रहेः सीएम

हिमाचल के हमीरपुर दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान मंच से विपक्ष पर पलटवार किया।

कहा कि जिन विकास कार्यों के लिए सरकार ने धनराशि मुहैया करवाई है, उसका जिक्र तो हर मंच पर जरूर होगा, भले विपक्षी दल के नेताओं को दर्द होता रहे। नेता प्रतिपक्ष अपने आप को राष्ट्रीय नेता समझ रहे हैं।

वह जिस अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उनका यह अंदाज देवभूमि हिमाचल की जनता को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं। इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता जरूर जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी हाईकमान का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश में कुछ कांग्रेसी नेता अपना आपा खो रहे हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेसी नेताओं के लुभावने वादों के बहकावे में नहीं आएगी।

वर्तमान सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री का अधिकतर समय कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने में ही व्यतीत होता था। हमने सत्ता में आते ही इस प्रथा को बंद किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि वह सत्ता में आते ही जयराम सरकार की सारी योजनाओं को बंद कर देंगे। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि क्या गरीब के रसोईघर से गैस सिलिंडर उठा ले जाएगी कांग्रेस।

निशुल्क स्वास्थ्य योजना, बुढ़ापा पेंशन और महिलाओं को किराये में छूट को कांग्रेसी बंद करने की बातें करते हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेस के इन मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *