SOLAN: स्कूल में बने टैंक में डूबने से दो मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत

हिमाचल के सोलन जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां बद्दी के किशनपुरा में माध्यमिक स्कूल भवन निर्माण के लिए बने पानी के अंडर ग्राउंड टैंक में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई।

यह दर्दनाक घटना बुधवार की है। पुलिस के अनुसार बड़ा भाई इसी स्कूल में पढ़ता था। आजकल अवकाश के चलते स्कूल बंद है। ऐसे में दोनों बच्चे बारिश के दौरान स्कूल परिसर में खेलने के लिए चले गए थे।

पुलिस के अनुसार यूपी के चंदौली के बेराम गांव के आजाद अली अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनपुरा में किराए के मकान में रहता हैं। आजाद अली की पत्नी निजी कंपनी में कार्यरत है।

सूचना के अनुसार बुधवार सुबह क्षेत्र में काफी तेज बारिश हुई। आजाद अली का सात साल का बेटा शहनवाज और चार साल का छोटा मेहताब बारिश में खेलते हुए सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में चले गए।

बारिश के पानी में इन बच्चों को मैदान के साथ बना यह टैंक दिखाई नहीं दिया और यह दोनों पानी में डूब गए। कुछ देर बाद वहां से निकल रहे लोगों ने एक बच्चे का शव पानी के ऊपर उतराता हुआ देखा तो शोर मचाया और बच्चे को बाहर निकाला।

उसके बाद पता चला कि छोटा भाई भी साथ था। होमगार्ड के जवान ने पानी के टैंक में छलांग लगाकर दूसरे बच्चे को बाहर निकाला।


पुलिस ने शवों को टैंक से बाहर निकालने के बाद टैंक के पानी को मोटर लगाकर खाली कर दिया है। दोनों का पोस्टमार्टम नालागढ़ अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *