पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे युवाओं को सरकार ने दी बड़ी राहत

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को होने वाली है। इस परीक्षा में हजारों युवा बैठने वाले हैं। इनकी सुविधा के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है।

राहत यह है कि सरकारी बसों में अभ्यर्थियों का किराया नहीं लगेगा। ये अपना एडमिट कार्ड दिखाकर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। 

वहीं, दो बार रद्द होने के बाद अब तीसरी बार सीसीटीवी और जैमर से कड़ी निगरानी में यह परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले सुबह नौ बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।

हिमाचल में 75,687 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में बैठेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी नहीं ले जा सकेंगे।

हिमाचल पुलिस ने गड़बड़ी रोकने के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। पुलिस आलाधिकारी खुद परीक्षा पर निगरानी रखेंगे। गड़बड़ी रोकने के लिए टीमें तैनात होंगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में कांस्टेबलों के 1,334 पदों के लिए करीब 75,687 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पेपर लीक मामले में फंसे 116 आरोपी अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं दे पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *