
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। ससुराल वालों की प्रताड़ना ने एक और महिला की जान ले ली। मामला हिमाचल के जिला मंडी के सुंदरनगर क्षेत्र का है। यहां धनोटु के चुनाहन क्षेत्र के एक गांव की 27 वर्षीय महिला तनुजा ने फंदा लगाकर जान दे दी।
बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना के कारण महिला ने फंदा लगाया। शिकायत के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष की शिकायत पर पति, सास और देवर के विरुद्ध मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। मृतका अपने पीछे एक साल की बेटी छोड़ गई है।