
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक नेता के 21 साल के बेटे ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि युवक की घर पर किसी बात को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई थी।
इसके बाद इसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। हालांकि, समय पर इसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां इसकी जान बच गई। हालांकि, अभी इसका उपचार चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
युवक ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जैसे ही परिजनों को इस बात का पता चला तो युवक को आनन.फानन में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।