
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के जिला कांगड़ा में रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ने कनिष्ठ अभियंता को दबोचा है। आरोप है कि निर्माण कार्य के बिल पास करने की एवज में यह अभियंता रिश्वत मांग रहा था।
विजिलैंस ने रंगे हाथ इसे 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि खंड विकास कार्यालय भवारना में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता एक व्यक्ति से यह रिश्वत ले रहा था।
चाहड़ खोला में निर्मित सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य के बिल पास करने की एवज में कनिष्ठ अभियंता ने यह रिश्वत मांगी थी। इसकी सूचना विजिलेंस को मिली और टीम ने जाल बिछाकर कनिष्ठ अभियंता को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।