
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा जिला में चोरी का अजीबोंगरीब मामला सामने आया है। यहां गांव अपर रजोट में चोर घर से चांदी के गहने और नकदी ले उड़े। हालांकि, चोरी की यह वारदात अंजाम देने से पहले चोरों ने घर पर चाय भी बनाकर पी।
पुलिस के अनुसार रजोट निवासी विनोद कुमार दिल्ली में नौकरी करते हैं। उसकी पत्नी घर पर ही रहती है। वह अपने रिश्तेदारों के पास गई थी।
चोरों ने रविवार रात को घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना का पता सुबह पड़ोसियों को चला तो उन्होने पंचायत प्रधान को सूचना दी।
जब महिला घर लौटी तो बताया कि चांदी की अंगूठी, पायल चोरी हुई है। साथ ही अलमारी और बेड के अंदर पैसे चोर उड़ा ले गए हैं। यही नहीं चोरों ने आराम से रसोईघर में चाय बनाकर तीन गिलासों में पी है।