हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के सोलन से बड़ी खबर आ रही है। यहां धर्मपुर क्षेत्र के सुक्की जोहड़ी में बड़ा हादसा हो गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक बेकाबू इनोवा गाड़ी की चपेट में आने से कई मजदूरों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर काम पर जा रहे थे। इसी दौरान बेकाबू गाड़ी ने इन्हें रौंद डाला। फिलहाल हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। कुल 5 लोगों की मौत हुई है। 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।