
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के हमीरपुर के नादौन क्षेत्र में सोमवार सुबह दो सगे भाइयों की एकसाथ मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बड़ा भाई मस्तराम पिछले काफी दिनों से बीमार था।
इसे टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यह दिव्यांग भी था। गरीब परिवार होने के बावजूद परिजन और भाई इसका उपचार करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।
सोमवार सुबह चार बजे अस्पताल में इसने दम तोड़ दिया। परिजनों को इसकी सूचना ही मिली थी कि घर पर मौजूद इसके छोटे भाई 47 साल के रघुवीर ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की अचानक मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया।
सोमवार दोपहर बाद दोनों का एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव के लोगों का कहना है कि यह परिवार बेहद गरीब है और अब इनके पास कमाई का भी कोई जरिया नहीं है। ऐसे में सरकार और प्रशासन मदद करे।
