
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की राजधानी शिमला में गल्र्स काॅलेज आरकेएमवी में छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। छात्राओं ने एक दूसरे पर डंडे और पत्थर से हमला कर दिया।
इस दौरान कई छात्राएं घायल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस झड़प में कुछ छात्र भी शामिल थे। पुलिस के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो गया। छात्राओं की आपसी मारपीट के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है।
बताया जा रहा है कि कुछ छात्राएं लौंगवुड में स्टॉल पर खड़ी मोमोज खा रही थी। इसी बीच वहां पर दूसरे संगठन की छात्राएं भी पहुंच गई। यहां किसी बात को लेकर दोनों ओर से बहसबाजी शुरू हो गई।
देखते ही देखते दोनों ओर से एक दूसरे पर रॉड और डंडो से हमला कर दिया। इस बारे में बाद में पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है लेकिन कैंपस में तैनाती बढ़ा दी गई है।
