
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की सुक्खू सरकार की एक और कैबिनेट की बैठक 6 मार्च को बुला ली गई है। एक सप्ताह के भीतर राज्य मंत्रिमंडल की यह तीसरी बैठक होने जा रही है।
कर्मचारियों की ओपीएस संबंधी मांग पूरी करने के बाद अब सरकार एक और बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि प्रदेश में बंद किए शिक्षण संस्थानों को बहाल करने, खाली पद भरने को लेकर बैठक में इस बार फैसला लिया जा सकता है।
इस बैठक में बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होनी है। हिमाचल प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में दोपहर दो बजे से राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होगी। इससे पहले 1 और 3 मार्च को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हो चुकी है।
