
हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के हमीरपुर में शुक्रवार को अदालत में पेशी के लिए लाया गया एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी पानी पीने के बहाने वाटर कूलर तक आया। यहां पहुंचने के बाद उसने नीचे पार्किंग में छलांग लगा दी और फिर प्रतापनगर की तरफ भाग गया।
फिलहाल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आरोपी चोरी के एक केस में पकड़ा गया था। शुक्रवार डेढ़ बजे उसे हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस जेल वारंट तैयार कर रही थी, कि तभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।