हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू से बड़ी खबर आ रही है। यहां जिला मुख्यालय कुल्लू के हनुमानी बाग में एक नवजात का शव मिला है।
बताया जा रहा है कि नवजात को कचरे के ढेर में फेंका गया था। सुबह के समय नगर परिषद के कर्मचारी जब कचरा उठाने गए तो उन्होंने यहां पर नवजात को कचरे में पड़ा हुआ देखा।
इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह किसका नवजात है और किसने यहां फेंका, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नवजात को कचरे में फेंकने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।