हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के बिलासपुर में दो बुजुर्ग भाइयों के बीच की मारपीट में एक की जान चली गई। मामला भराड़ी थाना के भपराल गांव का है।
यहां 16 जनवरी को भपराल गांव में दो सगे भाईयों की लड़ाई हो गई थी। मारपीट में घायल हुए बड़े भाई के नाक में चोट लगी थी। उनका उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
भपराल गांव के कमल ने बताया कि उसके पिता 76 वर्षीय सुरम सिंह पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत होने के बाद भपराल गांव में घर के नजदीक ही दुकान चलाते थे।
16 जनवरी की शाम को दुकान बंद करके घर आ है थे तो रास्ते उनके छोटे भाई ने मारपीट की। मारपीट में नाक से खून बहने लगा था। पिता को भराड़ी अस्पताल लेकर गए और मारपीट की शिकायत थाना में शिकायत दर्ज करवा दी।
मृतक के बेटे कमल के अनुसार मामूली चोट होने के अनुमान लगाते हुए और भाई भाई की लड़ाई एक परिवार का हिस्सा होने की बात को मानते हुए दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
मारपीट के बाद पिता को लगातार दर्द हो रहा था। 18 जनवरी को उल्टियां आने लगीं। फिर से पिता को भराड़ी अस्पताल ले गए जहां पर दवा लेने के बाद घर ले आए। 19 जनवरी को सुबह ही अटैक जैसे पड़ने लगे।
भराड़ी अस्पताल ले गए। जहां से दवाई लेने के बाद घर ले आए। उसी दिन शाम चार बजे उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई और बेहोश हो गए। भराड़ी अस्पताल ले गए जहां से हमीरपुर रेफर कर दिया और हमीरपुर से टांडा रेफर कर दिया।
टांडा में पिता को होश नहीं आया और उनकी मौत हो गई। मारपीट होने से पहले पिता बिल्कुल स्वस्थ थे। मारपीट के बाद लगातार उनके पिता की तबीयत बिगड़ती गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।