हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। सरकार ने शनिवार देर रात तीन आईएएस, तीन आईपीएस और सात एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। पहली बटालियन जुन्गा के कमांडेंट संजीव कुमार गांधी को पुलिस अधीक्षक शिमला लगाया गया है।
मोनिका को एसपी शिमला के पद से बदलकर जुन्गा बटालियन में कमांडेंट लगाया गया है। कुल्लू के एसपी नव पदोन्नत डीआईजी गुरदेव चंद को टीटीआर शिमला में नियुक्ति दी गई है। इनके स्थान पर साक्षी वर्मा को एसपी कुल्लू लगाया गया है।
आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह ब्रसकोन विशेष सचिव लोक निर्माण होंगे। निवेदिता नेगी को एडीसी मंडी, महेंद्र पाल गुर्जर को एडीसी ऊना की नियुक्ति दी गई है। सी पाल रासू को सचिव सहकारिता का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
एचएएस अधिकारी सुखदेव सिंह को हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति दी गई है। मदन कुमार को सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के रजिस्ट्रार पद पर तैनाती दी गई है।
जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग, डॉ बिक्रम सिंह को संयुक्त निदेशक जनजातीय विकास लगाया गया है। बिक्रम सिंह संयुक्त निदेशक बागवानी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।
विवेक महाजन को एसडीएम अंब, अनिल कुमार भारद्वाज एसडीएम चंबा और मुकेश शर्मा एसडीएम ठियोग होंगे।