हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। यदि आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये खबर ध्यान से पढ़ें। आपके साथ भी ऐसी धोखाधड़ी हो सकती है। हिमाचल के बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
यहां एक युवक ने अमेजन कंपनी से अपने लिए लैपटॉप मंगवाया था। लेकिन पार्सल खोला तो उसमें घुंघरू निकले। युवक ने लैपटॉप की एडवांस में क्रेडिट कार्ड से करीब 62980 रुपये की पेमेंट की थी।
इसके बाद अमेजन कंपनी को भी शिकायत की लेकिन युवक का आरोप है कि कंपनी ने एक नहीं सुनी। अब युवक की ओर से पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया गया है।
गांव भटेड़ उपरली के विकास शर्मा बताया कि 27 दिसंबर को अमेजन एप पर एक आकर्षक विज्ञापन देखकर उन्होंने लैपटॉप ऑर्डर किया था।
लैपटॉप के साथ बैग, की बोर्ड और माउस भी ऑर्डर किया था। इन सभी की क्रेडिट कार्ड से कुल 65,178 रुपये की पेमेंट की। लैपटॉप की कीमत 62980 रुपये थी।
1 जनवरी को उन्हें ऑर्डर प्राप्त हुआ। ऑर्डर की डिलीवरी देने अमेजन कंपनी का कोरियर एजेंट आया था। एक पार्सल खोलने पर उसमें बैग, की.बोर्ड और माउस मिला।
दूसरा पार्सल खोला तो उसमें लैपटॉप की जगह घुंघरू निकले। अमेजन से इस मामले की शिकायत की तो कंपनी स्तर से कोई सुनवाई नहीं हुई।