
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से बड़ी वारदात सामने आई है। यहां रत्ति क्षेत्र में एक किराये के मकान में रह रही 24 साल की जेबीटी प्रशिक्षु ने छत से कूदकर जान दे दी है।
घटना वीरवार की बताई जा रही है। इस मामले में उसी मकान में किराए पर रह रहे फॉरेस्ट गार्ड पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि यह युवती जेबीटी की ट्रेनिंग करती थी। वर्तमान में वह रत्ति रोड नेरचौक पर रूप लाल के मकान में किराये के कमरे में रहती थी।
वीरवार देर रात मकान मालिक ने परिजनों को फोन से बताया कि आपकी बेटी लेंटर से गिर गई है। उसे जख्मी हालत में मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाया गया।
जब परिवार सहित मेडिकल नेरचौक पहुंचे तो इलाज के दौरान बेटी की मृत्यु हो गई। बेटी के क्वार्टर को चेक किया तो क्वार्टर में एक हेलमेट और चाबी पाई गई।
युवती के पास स्कूटी नहीं थी। मकान मालिक ने हेलमेट देखा तो बताया कि यह तीसरी मंजिल में रहने वाले किरायेदार का है। जो वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड है।
पुलिस ने फोन चेक करने पर पाया कि हेमराज और हीरामणि आपस में चैट करते थे।