हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। हिमाचल के मंडी से बड़ी खबर आ रही है। यहां जोगेंदर नगर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 28 साल के युवक की मौत हो गई।
सरकाघाट सड़क पर गरोडू के नजदीक की इस घटना में सूरज डोगरा (28 )निवासी गरोडू की मौत हो गयी।
हादसा शनिवार सुबह करीब 10 बजकर 35 मिनट का बताया जा रहा है। बाईक सवार सूरज किसी काम से निकला था कि अचानक बाईक अनियंत्रित हो गई और सूरज सिर के बल सड़क पर जा गिरा।
खून से लथपथ बेसुध अस्पताल में उपचार के लिए इसे 108 एम्बुलेंस में लाया जहाँ इसकी मौत हो गयी।