
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल की राजधानी शिमला से सनसनीखेज खबर आ रही है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को तेजदार हथियार से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया है।
वारदात शिमला के समरहिल समीप एंदड़ी गांव की है। बताया जा रहा है कि यह दंपति मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और शिमला में मजदूरी का काम करता है। वीरवार को एंदड़ी गांव से पुलिस को सूचना मिली कि महिला की हत्या कर दी गई है।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पाया कि महिला के सिर पर चोटों के काफी निशान थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया। बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय पुशीता नामक महिला और उसका पति निर्मल एंदड़ी गांव में किराए के मकान में रह रहे थे।
40 दिन पहले ही किराए पर मकान लिया था। हत्या से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।