हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल में चल रहा सूखे का चक्र खत्म होने की उम्मीद जगी है। मौसम ने प्रदेश में करवट बदल ली है। सुबह से ही प्रदेश भर में बादल छाए हुए हैं।
वहीं, शिमला के पर्यटक स्थल कुफरी, नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गयी है। हालांकि शाम तक हल्की बर्फबारी हुई है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से रुक रुक कर हिमपात हो रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति सहित चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना है।
प्रदेश के अन्य जिलों में इस दौरान बारिश के आसार हैं। 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं।
आज और कल बारिश और बर्फबारी की संभावना के चलते जिला कुल्लू के साथ लाहौल स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।
खासकर पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग, हामटा पास और जलोड़ी दर्रे का रुख न करने की हिदायत दी है। हिमाचल परिवहन निगम ने भी बस चालकों को खराब मौसम तथा तापमान गिरने से जम रही सड़कों पर किसी तरह का जोखिम न उठाने को कहा है।