हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के एक युवक की मोहाली में नशे की ओवरडोज से मौत हो गई है। मामला मोहाली के जीरकपुर में सामने आया है। यहां नशे की ओवरडोज से 33 वर्षीय नवीन की मौत हो गई।
नवीन हिमाचल के मंडी का रहने वाला था। वह जीरकपुर में एक ढाबे के नजदीक किराये के घर पर रहता था। बताया जा रहा है कि नवीन सुबह घर की सीढ़ियों पर बेसुध पड़ा हुआ था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई। नवीन शादीशुदा था और नशे की लत की वजह से उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था।
पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी है। युवक की बाजू पर काफी निशान मिले हैं, जिससे लग रहा है कि वह मेडिकल नशा करता था। मृतक शादीशुदा था और उसका एक साल का बच्चा भी है। यह काफी समय से बेरोजगार था और जीरकपुर में अकेला ही रह रहा था।