हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। तेज रफतार कार की टक्कर से घायल हुई दसवीं की आशिमा आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। बहादुर बेटी पांच दिन तक अस्पताल में मौत से लड़ती रही। लेकिन चोटें इतनी गंभीर थी कि इसे बचाया नहीं जा सका
कांगड़ा के नगरोटा बगवां के निजी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली आशिमा शर्मा रोज की तरह सुबह स्कूल जा रही थी। यह मम्मी पापा के साथ दरंग में सड़क के किनारे खड़ी थी कि अचानक तेज रफतार ब्रेजा कार के चालक ने ओवरटेक करके उसे टक्कर मार दी।
इससे वह दूर जाकर गिरी। इस टक्कर से उसके दिमाग, फेफड़े, पेट और दाहिनी टांग में गंभीर चोटें आई थी। आशिमा टांडा मेडिकल कालेज में पांच दिन तक जिंदगी और मौत से जूझती रही। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर दिया है। माता पिता बेसुध पड़े है। उनकी आंखों के सामने लाडली इस दुनिया से चली गई।