
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कांगड़ा में शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने दो साधुओं की पिटाई कर डाली। इस पिटाई से एक साधु की मौत हो गई। यह सनसनीखेज मामला कांगड़ा के नुरपुर का बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार जसूर श्मशानघाट में डंडे से की गई पिटाई से एक साधु की मौत हो गई है। पुलिस ने मारपीट के आरोप में राजू शर्मा उर्फ लम्बू निवासी जम्मू कश्मीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात जसूर श्मशानघाट में आरोपी ने शराब के नशे में धुत्त होकर साधु स्वर्ण दास और महेश गिरी के साथ डंडे से मारपीट की। इस मारपीट में स्वर्ण दास घायल हो गया और महेश गिरी उर्फ नेपाली बाबा की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।