हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात इन दिनों सबकी जुबां पर है। हो भी क्यों न, एक युवक की दरिंदगी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। जांच में इसका हिमाचल कनेक्शन भी सामने आ रहा है।
यह वारदात दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके की है। यहां एक युवक आफताब अमीन पूनावाला ने लिव इन में रह रही युवती श्रृद्धा वाकर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए।
शव के टुकड़े घर के बाथरूम में किए गए। इसके बाद इन टुकड़ों को धोकर पॉलिथीन में पैक कर फ्रीज में रख दिया। वह पिट्टू बैग में शव एक टुकड़े को रखता था और जंगल में फेंक कर आता था।
इस तरह 22 दिन शव के टुकड़ों को फेंकता रहा। वह 22 दिनों तक शव के साथ घर में रहा। इस वारदात का खुलासा करीब छह महीने बाद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है।
पूछताछ में इसने जो खुलासे किए हैं, वे डराने वाले है। आरोपी ने बताया कि युवती श्रद्धा वाकर के शव के दो दिन तक टुकड़े करता रहा। बताया जा रहा है कि आफताब और श्रद्धा ने छतरपुर में 15 मई को किराए पर कमरा लिया था। इसने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह घबरा गया।
आरोपी बचपन में एक सीरियल देखा करता था जिसके बाद उसने इसी आधार पर शव ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। 18 मई को श्रद्धा के शव को बाथरूम में रख दिया। अगले दिन वह बाजार गया और बड़ा वाला फ्रिज, चापड़, पाउडर, फ्रेशनर और अन्य सामान लेकर आया।
अगले दिन यानि 19 मई को उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने शुरू किए। उसने सबसे पहले उसके हाथ व पैर काटे। कई बार लोगों ने रात में जंगल में आने का उससे कारण पूछा तो वह कहता था कि वह शौच करने आया है।
आरोपी फ्रिज के साइड वाले गेट पर खाने.पीने का सामान रखता था। जबकि उसके अंदर उसने शव के टुकड़े रखे हुए थे। फ्रिज में कोल्ड ड्रिक, पानी बटर, पेप्सी और दूध आदि सामान रखा हुआ था।
अचानक श्रद्धा के गायब होने पर दोस्तों और परिवार के लोगों ने पुलिस में शिकायत दी। बाद में पुलिस ने जांच में आरोपी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आफताब दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है। इस कारण मृतका के परिजनों ने शादी करने की अनुमति नहीं दी थी। इस कारण दोनों ही मुंबई में सहमति संबंधों में रहने लगे थे।
हैवानियत की हदें पार करने वाले आरोपी आफताब की नई दरिंदगी का खुलासा हुआ है। आफताब ने पुलिस को बताया कि वह रोज फ्रिज खोलकर श्रद्धा के चेहरे को घंटों घूरता रहता था।
इतना ही नहीं उसने श्रद्धा की पहचान मिटाने के लिए हाथों की कलाइयां, अंगुलियां समेत कई हिस्सों को ब्लोअर से जला दिया था। इसके लिए वह महरौली बाजार से ब्लोअर खरीद लाया था।
पुलिस को अब तक श्रद्धा के शव के टुकड़े के रूप में कुल 13 हड्डियां मिल चुकी हैं। पुलिस की जांच के बाद ये बात सामने आई कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के सिर को सबसे बाद में फेंका था।
जांच में यह भी सामने आया है कि इसी साल दोनों हिमाचल घूमने आए थे। यहां दोनों ने काफी दिन भी बिताए थे। हालांकि, हिमाचल में ये कहां घूमे, किस होटल में ठहरे, अभी इसका कोई पता नहीं चला है।