हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के किन्नौर में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां यूला संपर्क मार्ग पर बस स्टैंड के पास एक कार के दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से दंपती की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि इनके साथ गाड़ी में इनकी बेटी भी थी जो अभी तक लापता है। हादसा उस समय हुआ जब परिवार टापरी बाजार से यूला अपने की घर की आ जा रहे थे।
हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे। देर शाम तक बेटी की तलाश जारी थी। लेकिन इसका पता नहीं चल पाया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए है।
यह हादसा मंगलवार का है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। आज फिर से लापता बेटी की तलाश शुरू की जाएगी।