
हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले शिमला के रोहड़ू में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि कई कार्यकर्ताओं के सिर तक फोड़ दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार बरथाटा पंचायत के केलवी गांव में दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस झड़प में दो लोगों के सिर में गहरी चोटें लगी हैं। दोनो गुटों में स्थानीय भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
पुलिस थाना जुब्बल में केलवी गांव निवासी कंवर शिकायत में बताया कि जब केलवी गांव की ओर जा रहे थे तो इसी बीच मुरल गांव निवासी चिराग और पंचायत के उप प्रधान बलवंत ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट की।
मारपीट में उसके सिर पर चोटें आई हैं। इसी घटना के दौरान गोपाल सिंह ने पुलिस थाना जुब्बल में शिकायत दर्ज की है कि करीब 6ः30 बजे जब वह केलवी गांव पहुंचा तो चिराग, मनमोहन, गोवर्धन, बलवंत, विनोद, भीम ने डंडे से हमला किया।
इसी मामले तीसरी शिकायत बरथाटा पंचायत के मुरल गांव निवासी मनमोहन सिंह ने दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार वीरवार शाम करीब 7ः30 केवली गांव के पंद्रह से बीस लोग सड़क के किनारे बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान बरथाटा गांव निवासी गोपाल सिंह, केलवी गांव के कंवर सिंह, विशाल ने उन पर पथराव किया। पुलिस ने तीनों लोगों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।