हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के बीबीएनडीए में एक व्यक्ति का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस व्यक्ति ने फर्जी प्रमाण पत्र से 15 साल नौकरी कर ली। लेकिन जैसे ही इसके खिलाफ जांच खुली तो इसने इस्तीफा दे दिया।
उधर, विजिलेंस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी को चयन कमेटी ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नौकरी पर रखा था।
हरियाणा के पंचकूला की कालका तहसील के वजीर दूद्दीन नाम के व्यक्ति ने नालागढ़ के मझौली गांव के बली मोहम्मद के प्रमाणपत्रों के आधार पर हिमाचल में नौकरी हासिल कर ली।
बजीर दद्दीन ने बद्दी.बरोटीवाला नालागढ़ प्राधिकरण में बतौर चौकीदारी 2007 से 2022 तक नौकरी की चौकीदार रखने के लिए बीबीएनडीए के तत्कालीन सीईओ के नेतृत्व में चार सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया।
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के प्रमाण पत्र आवेदन में लगाए गए हैं वह गांव का नंबरदार भी है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।