हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच जिला शिमला से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक जिला परिषद सदस्य घर में शुक्रवार सुबह तड़के ईडी ने छापा मारा है ।
बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा शुक्रवार सुबह 6:00 बजे के करीब सदस्य के घर दल बल के साथ छापा मारा गया है। शिमला में इस सदस्य के अलग अलग ठिकानों पर दबिश दी गई है।
ईडी के छापे के बाद घर के सभी सदस्यों को बाहर आने और जाने की अनुमति नहीं दी गई है। घर के बाहर काफी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
यहां से क्या क्या सामान बरामद हुआ है, अभी इसका खुलासा नही किया गया है।