हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल के कुल्लू में सैलानी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया। मौका ए वारदात पर आरोपी का मोबाइल फोन रह गया था। यही मोबाइल फोन दोनों कातिलों तक पुलिस को ले गया। कसोल में पर्यटक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा दिया है।
हत्या के आरोपियों को मंडी जिले के बरोट से गिरफ्तार किया गया है। दोनों की किसी बात को लेकर बंगलूरू के सैलानी युवक के साथ कहासुनी हो गई थी। हत्या करने के बाद दोनों से मौके से फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि सैलानी यहां एक होम स्टे में रुका था।
आरोपियों की पहचान यशपाल जोगिंद्रनगर और कौशल शर्मा जोगिंद्रनगर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि इनकी सैलानी सोनू कुमार के साथ दोस्ती हो गई थी। तीनों 25 अक्तूबर को शाम खाने पीने के लिए नौगाड जंगल ग्राहण नाला में बैठ गए थे।
यहां किसी विवाद पर कौशल कुमार और यशपाल ने सोनू कुमार के साथ मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को घटनास्थल से दो मोबाइल एक घड़ी और एक चाकू मिला था। इसमें एक फोन मृतक सोनू कुमार और दूसरा हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी का था।
जांच में पता चला कि यह मोबाइल एक युवक का है जो कसोल में होटल में काम करता है। वह और उसका एक अन्य साथी 25 अक्तूबर की शाम से गायब हैं। पता चला कि दोनों टैक्सी से मंडी के पधर और जोगिंद्रनगर के लिए बैठे थे।
पुलिस ने नाकाबंदी कर जोगिंद्रनगर पुलिस की भी मदद ली। पुलिस ने तलाश के लिए होटलों में छापेमारी की। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया।