हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। रामपुर उपमंडल के ज्यूरी में हुई कॉलेज छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में 11 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
इसको देखते हुए अब पुलिस ने अपराधी के बारे में सुराग देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
वहीं पुलिस को मिली प्रोविजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोंटना बताया जा रहा है। हालांकि अंतिम रिपोर्ट के बाद और स्थिति साफ होने की उम्मीद है।
16 अक्तूबर को कुन्नी कोटला सड़क पर घर जा रही रामपुर पीजी कॉलेज की छात्रा अनीता नेगी की मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।
उसका सड़क के किनारे से हो पाई है। बरामद किया गया था। पुलिस थाना झाकड़ी ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
पुलिस मुख्यालय शिमला से छात्रा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाले व्यक्ति की एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। एसआईटी हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। प्रथम दृष्टि रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना प्रतीत हो रहा है। हालांकि छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।