हिमाचल रेडर न्यूज़ नेटवर्क। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने राजधानी में अवैध शराब का कारोबार चला रहे पति पत्नी पकड़ा है। शहर के मल्याणा में बुधवार देर शाम यह कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना मिली थी कि शनान में एक ढाबा संचालक अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहा है।
विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ढाबा संचालक से जब एक ग्राहक ने शराब की डिमांड की तो यह साथ लगते एक भवन में चला गया और शराब की बोतलें ले आया। विभाग की टीम ने छानबीन करते हुए भवन में चली गई जहां से यह शराब की बोतलें लाया था।
जब टीम भवन के अंदर पहुंची तो यहां शराब से जुड़ा सामान देखकर दंग रह गई। इसके बाद ढली पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। यहां अंग्रेजी शराब (फॉर सेल इन चण्डीगढ़) और बियर की 2 बोतलें मिली।
इसके अलावा 16230 नकली होलोग्राम, 11984 नकली लेबल भी पाए गए। एक बोरी में देसी शराब के नकली ढक्कन को भी कब्ज़े में लिया गया। एक गैलन 50 किलो ग्राम के संदिग्ध पदार्थ को भी कब्जे में लिया गया है। इसे अब रासायनिक परीक्षण प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इसके छोटे बच्चे को देखते हुए इसे नोटिस पर छोड़ दिया। वीरवार को महिला का पति शिमला पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया। शाम को इसे भी मुचलके पर छोड़ दिया गया है।
आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ढली थाना में अवैध शराब, नकली होलोग्राम एवं नक़ली लेबल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। यह होलोग्राम और ढक्कन किस काम के लिए इस्तेमाल होने थे, इसकी छानबीन की जा रही है ।