नेताजी का चालक बोला, घर बैठकर दूंगा भर्ती की परीक्षा और हो जाउंगा पास, वायरल हुआ ऑडियो

हिमाचल रेडर न्यूज नेटवर्क। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में चार सितंबर को हुई चालक भर्ती की परीक्षा को लेकर एक ऑडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दो लोगों में बातचीत का यह ऑडियो करीब दो मिनट का है।

इनमें से मंडी जिला से एक भाजपा विधायक का चालक बताया जा रहा है। वह चालक की भर्ती की परीक्षा घर से ही बैठकर देने की बात कह रहा है। घर से ही भर्ती देकर पास हो जाएगा। ऑडियो में चालक भर्ती परीक्षा घर से देने की बात कहता हुआ व्यक्ति बातचीत में दूसरे पर कटाक्ष कर रहा है।

ऑडियो में अपने चालक का नाम उछलने पर विधायक ने इसे विरोधियों की घटिया साजिश करार दिया है। इनका कहना है कि उनके चालक ने ऐसी कोई परीक्षा नहीं दी है। चालक दसवीं पास भी नहीं है। इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है।

ऑडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश में चालक के 100 पदों के लिए 4 सितंबर को परीक्षा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *