राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश से लोगों ने राहत ली है। बुधवार को भी मौसम नरम रहने के आसार हैं। लेकिन इसके बाद मानसून फिर कहर बरपा सकता है।
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार 5 और 6 अगस्त को मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में फिर से भारी बारिश का दौर लौटने वाला है। इन दिनों येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 7 और 8 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार बरसात की वजह से मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 45 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। प्रदेश में 212 बिजली ट्रांसफार्मर व 20 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं।