प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। एचपी यूनिवर्सिटी ने दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। विवि ने स्नातक डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
बताया जा रहा है कि सीबीएसई और आईएससी के देरी से घोषित हुए बारहवीं के नतीजों के चलते तिथि बढ़ाई गई है। अब कॉलेज 6 अगस्त को पहली मेरिट जारी करेंगे। विश्वविद्यालय के अधीष्ठाता अध्ययन प्रो. कुलभूषण चंदेल ने कहा कि प्रति कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश ने तिथि बढ़ाने को लेकर स्वीकृति दे दी है।
सोमवार को कुलसचिव की ओर से इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय ने पहले 20 जुलाई अंतिम तिथि तय की थी। सीबीएसई और आईएससी के नतीजे देरी से आने पर तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। अब विवि से संबद्ध सात जिलों के कॉलेजों के पोर्टल प्रवेश के आवेदन फॉर्म जमा करवाने को 5 अगस्त तक खुले रहेंगे।